शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

मऊ :प्रेमिका ने प्रेमी समेत परिजनों के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया मुकदमा।||Mau:Girlfriend filed a case of assault against her boyfriend and his family.||

शेयर करें:
मऊ :
प्रेमिका ने प्रेमी समेत परिजनों के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया मुकदमा।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज इलाके मे रहने युवती के साथ युवक ने शादी करने कसमें खाकर जमकर रंगरेलियां मनाई। जब युवती गर्भवती हो तो प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया,युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। मामले थाने पहुचा तो युवक ने शादी रचाई और विवाह के बाद युवती को मारपीट कर घर निकाल दिया। मजबूर पीडिता थाने पहुचकर पति समेत ससुरालियों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
विस्तार:
यह वाक्या सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पलीगढ निवासीसनी पीडिता का कोपागंज थाना क्षेत्र के सेन्दुराईच गांव में ननिहाल है यहां आने-जाने के दौरान गांव के अवनीश नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के विरोध के बावजूद शारीरीक सम्बन्ध बनाने लगे। बीच बाद विवाद के उपरांत मामले पहुचा पुलिस के हस्तक्षेप से युवक ने युवती शादी रचाई। विवाह होने के बाद ससुराली पक्ष युवती को प्रताड़ित करने लगे और एक साजिश के तहत युवती को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता प्रेमी और उसके परिजनों द्वारा मारपीट कर भगा देने के बाद दर दर की ठोकरें खा रही है। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।