लखनऊ :
पालतू कुत्ते ने लॉ छात्रा पर किया हमला हुई जख्मी।।
■इंजेक्शन का दाम सुन पीड़िता को अस्पताल में छोड़ भागा कुत्ता पालक।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के मानक नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह कर विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाली छात्रा को मुहल्ले के ही पालतू कुत्ते ने काट लिया । छात्रा को घायल करने के बाद स्वान पालक ने छात्रा का इलाज करवाने का वादा किया लेकिन महंगे इलाज की बात सुन स्वान पालक छात्रा को अस्पताल में ही छोड़कर भाग निकला । इलाज कराने के बाद छात्रा ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।
मानक नगर थाना क्षेत्र के न्यू श्रीनगर में किराये के मकान में रहकर विधि की पढाई कर रही छात्रा किरन पुत्री स्व० सोहन लाल की माने तो उसी मोहल्ले में रहने वाले मनोज श्रीवास्तव ने हिंसक प्रवृत्ति के दो कुत्ते पाल रखे हैं । बीते 21 मार्च की सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली ही थी कि इसी दौरान मनोज के दोनों पालतू कुत्तों ने उस पर हमला बोल उसके पैरो को काटते हुए बुरी तरह से जख्मी कर दिया था । स्वान पालक मनोज श्रीवास्तव ने उनका इलाज कराने का वादा किया और लोकबंधु अस्पताल ले जाकर टिट्नेस का इन्जेक्शन लगवाया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया । मेडिकल कालेज में इंजेक्शन के आभाव में बाजार से इन्जेक्शन खरीदने को कहा गया तो इंजेक्शन का मूल्य सुनकर स्वान पालक मनोज छात्रा को अकेला छोडकर भाग वहां से भाग निकला । जैसै-तैसे अपना इलाज करा कर छात्रा ने ठीक होने पर स्थानीय मानक नगर थाने पर पहुँच मनोज के खिलाफ लिखित शिकायत दी । छात्रा की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी है ।