रविवार, 21 अप्रैल 2024

लखनऊ:लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्यवाही।।||Lucknow:Commissionerate Police took action regarding Lok Sabha elections.||

शेयर करें:
लखनऊ:
लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्यवाही।।
दो टूक ; सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत लखनऊ कमिश्नरेट के समस्त थानों द्वारा की गयी कार्यवाही में आपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले चन्दन कश्यप पुत्र स्व0 दुलाल कश्यप निवासी ग्राम दुगौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ, अनिल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम बेहटा थाना काकोरी जनपद लखनऊ, पंकज पुत्र सुखराम निवासी गाजीपुर, थाना बीकेटी जनपद लखनऊ के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की रिपोर्ट प्रेषित की गयी। जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय मे सघन पैरवी कर जिला बदर की कार्यवाही करायी जायेगी।
02. लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस धारक 01. नईम खाँ पुत्र मसूद खाँ नि0 278/26 तायल बिहार कालोनी बाजारखाला लखनऊ के शस्त्र लाइसेंस सं0 572 का आपराधिक इतिहास पाये जाने पर कुल 01 शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी।
03. लोकसभा निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत 33 व्यक्तियों को धारा
151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरुद्ध किया गया एवं 181 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107 / 116 सीआरपीसी की चालानी प्रेषित की
गयी तथा कुल 342 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा - 116 (3) सीआरपीसी में पाबन्द किया गया।
04. लखनऊ कमि0 पुलिस द्वारा कुल 06 वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनका विवरण निम्नवत है-
1.लौकी उर्फ कल्लू गौतम पुत्र सुरेश गौतम निवासी 249/75 भीम नगर थाना चौक लखनऊ, 2. राम आसरे पुत्र कन्ढेह पासी निवासी रामनगर
थाना माल लखनऊ, 03. उमेश कुमार पुत्र रामअवतार निवासी ढपरामऊ थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, 04. रोहित कुमार • उर्फ साजन पुत्र
सर्वजीत निवासी मोती का पुरवा मजरा कनेरी थाना नगराम लखनऊ, 05. नितेश यादव पुत्र नन्द लाल निवासी 509/5 पुराना हैदराबाद थाना
महानगर लखनऊ, 06. मो0 मेराज पुत्र फजल मो0 निवासी चन्दरावल थाना बिजनौर जनपद लखनऊ।