सोमवार, 22 अप्रैल 2024

गोण्डा- ब्लाक अध्यक्ष व बैंक मैनेजर ने इटियाथोक कस्बे की होनहार छात्रा बुशरा व उसके परिजनों से मिलकर दी शुभकामनाये

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक कस्बे के एक व्यवसाई की होनहार पुत्री बुशरा जबी ने इस साल घोषित इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले में पहला और प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन किया है। सोमवार को इस छात्रा के घर प्राथमिक शिक्षक संघ इटियाथोक के ब्लाक अध्यक्ष/ भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक इटियाथोक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष पांडेय, शिक्षक श्रवण वर्मा आदि ने पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट की तथा छात्रा का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। गौरतलब है की इंद्रकुंवरि स्मारक इंटर कॉलेज इटियाथोक की छात्रा बुसरा जबी ने 500 मे से 483 अंक अर्जित किये है। इटियाथोक कस्बे के व्यवसायी अब्दुल सबूर की इस होनहार बेटी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल बेहतर अंक प्राप्त किया है। उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते पर बेहतर अंक पाकर यह स्थान प्राप्त किया है। बताते चले की बूशरा जबीं ने दो साल पूर्व हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में चौथी रैंक हासिल की थी। बुशरा के पिता अब्दुल सबूर व्यवसायी और माता रजिया बेगम हाउस वाइफ है। बुशरा जबी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दे रही है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।