बुधवार, 17 अप्रैल 2024

गोण्डा- एसीएमओ व डीएमओ ने दस्तक कार्यक्रम का किया औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी वर्कर मिली अनुपस्थित

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे इन दिनों संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक कार्यक्रम चल रहा है। आशा और आंगनबाड़ी वर्कर को घर घर जाकर दिवालों पर स्टिकर लगाते हुए लोगो को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक के अन्तर्गत दस्तक कार्यक्रम का औचक निरीक्षण बुधवार को एसीएमओ डा0 आदित्य वर्मा और डिस्ट्रिक मलेरिया आफिसर द्वारा किया गया। इन्होने क्षेत्र के चुरिहारपुर, मोहनपुर असिधा और कुम्हारनपुरवा गाँव मे पहुंचकर चलाये जा रहे अभियान की हकीकत परखी। साथ मे स्थानीय सीएचसी मे तैनात बीसीपीएम दिनेश कुमार भी मौजूद रहे। एसीएमओ ने बताया की जिन स्थानो पर आंगनबाड़ी वर्कर अनुपस्थित पाई गई है उनकी जानकारी विभागीय आलाधिकारियों को भेजी गई है। उन्होंने बताया की मौके पर रही आशा कार्यकर्ताओ से अभियान सम्बन्धी जानकारी ली गई व ई-कवच ऐप पर विवरण दर्ज करने की स्थिति देखी गई। उन्होंने कहा की इन दिनों आभा कार्ड बनाने का ख़ास अभियान भी चल रहा है। ऐसा देखा गया है की क्षेत्र मे अनेक आशा बहुओ द्वारा इस कार्य मे रूचि नहीं ली जा रही है और ब्लाक की प्रगति खराब चल रही है। ऐसे आशा बहुओ ने अगर जल्द अपना टारगेट नहीं पूर्ण किया तो उनके खिलाफ लिखा पढ़ी की जायेगी। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया की दस्तक अभियान संचारी रोग नियंत्रण अभियान का महत्वपूर्ण चरण है। इस चरण में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों के बारे में लोगो को बता रही है। उन्हें बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक कर रही है। संभावित रोगियों की जानकारी ई-कवच ऐप पर अपलोड कर रही है। साथ ही सभी आशा वर्कर को आभा कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा की जो लोग सौपे गए कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।