मऊ :
दो सर्राफा कारोबारियों से बदमाशों ने लाखों रुपए के आभूषण लूटे।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र में मंगलवार की शाम पिढवल गोदाम के पास खाद गोदाम के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने दो सर्राफा कारोबारियों के कनपटी पर असलहा सटाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने लेकर भाग गए। बताया जाता है कि कोपागंज चंदन पुरा निवासी जितेंद्र वर्मा और बैजनाथ वर्मा एक ही बाइक से पीढवल बाजार से अपनी दुकान बंद कर वापस घर आ रहे थे। जैसे ही दोनों सर्राफा कारोबारी कोपागंज थाना क्षेत्र के टडियाव खाद गोदाम के पास सुनसान फोरलेन पर दो बाइक से आये चार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया। और कनपटी पर असलहे सटाकर दोनों सर्राफा कारोबारी से पाकेट और थैले में रखें गहने सोने चांदी के भरे बैग छीन ले गए। लूट के दौरान बदमाशों ने जाते जाते एक सर्राफा कारोबारी के गले से सोने के चेन भी छिन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गये। घटना के बाद सर्राफा कारोबारियों ने घटना की सुचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी। जिसके बाद काफी संख्या में सर्राफा कारोबारी मौके पर पहुंच गए। उधर लूट की घटना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लूट के शिकार सर्राफा कारोबारियों से घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे। और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया। उधर घटना को लेकर देर शाम थाने में सर्राफा कारोबारियों का जमावड़ा लगा रहा। बदमाशों द्वारा चांदी और सोने के आभूषण बताये गया है। इस सम्बन्ध में पीड़ित सर्राफा कारोबारी द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है।
