गुरुवार, 29 जनवरी 2026

लखनऊ :पुलिस ने एक आटो चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का आटो बरामद।।||Lucknow:Police arrested an auto thief and recovered the stolen auto-rickshaw.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने एक आटो चोर को किया गिरफ्तार,चोरी का आटो बरामद।।
दो टूक  : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का आटो बरामद किया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र औरंगाबाद जागीर निवासी श्रीमती रुबीना कुरैशी ने दिनांक 27.01.2026 को थाना बिजनौर मे तहरीरी देते हुए पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ा विक्रम संख्या UP32SN5939 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना बिजनौर पर मु0अ0स0-19/2026, धारा-303(2) बी.एन.एस. बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं टेक्निकल एवं मैनुएल साक्ष्यो की छानबीन करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 28.01.2026 को मोहम्मद इसराइल पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी मोहल्ला कटरा नाला कस्बा बिजनौर बाजार थाना बिजनौर लखनऊ उम्र 22 वर्ष को बिजनौर पुलिस टीम द्वारा रसूलपुर इठुरिया की तरफ जाने वाली रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के गेट नं0-02 के पाय से समय 20.30 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर निशाना देही पर चोरी का विक्रम ऑटो व 170/- रुपये बरामद कर थाना बिजनौर पर पंजीकृत मु०अ०स० -19/2026 धारा 303(2) बीएनए में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।