गुरुवार, 1 जनवरी 2026

लखनऊ : इस्टाग्राम पर दोस्ती महिला को करना पड़ा भारी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:A woman paid a heavy price for making friends on Instagram; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इस्टाग्राम पर दोस्ती महिला को करना पड़ा भारी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाली दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। परेशान पीडिता ने स्थानीय थाने मे नामजद लिखित तहरीर देकर इस्टाग्राम दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे रहने वाली दो बच्चों की मॉ ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के इस्टाग्राम पर रजनीश नामक युवक से दोस्ती हुई इसके बाद युवक के द्वारा आए दिन Instagram व whatsapp के माध्यम से अभद्र शब्दों से परेशान करने लगा विरोध करने पर सोशल मीडिया पर उत्पीडन कर धमकी देने लगा। घर के अन्य सदस्यों पर मैसेज भेजकर ब्लैकमेल, स्टाकिंग और पारिवारिक सदस्यो को जान से मारने की धमकी की दे रहा।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर  एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी।