लखनऊ :
पति समेत ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज,आरोप गला घोटकर जान से मारने की कोशिश।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाले पिता ने पुत्री के पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज के लिए गला घोट कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र चरन भठ्ठा रोड़ निवासी गोरे लाला कटियार की पुत्री रीना कटियार की शादी 20 फरवरी 2025 को वृजेश कटियार S/O कौशल कटियार निवासी सोरखा (न्यू कोलोनी पुस्ता के उस पार Noida) के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में पति वृजेश कटियार अपने माँ कुसमा देवी एवं पिता कौशल कटियार के कहने पर और दहेज की मांग लगातार करते हुए आए दिन मारपीट करना और खाना न देना। बार बार घर भगाने धमकी देते रहे है लोक लज्जा की ठर से सब कुछ सहती रही लेकिन एक दिन एक राय होकर ससुरालीजनों ने गाला दबाक कर जान से मारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान घर पर मेहमान आ गए जिससे लोग अपनी मंसा मे कामयाब नही हो पाए। मौका पाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मामला
थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर मे लिखित शिकायत किया । जहाँ पति और ससुरालीजनों ने भविष्य मे गाली गलौज व मारपीट न करनी की बात कहते हुए समझौता किया। इसके बावजूद अपनी आदद से बाज नही आए क्यों कि पति बृजेश की किसी दूसरी लड़की से सम्बंध है जिसके लिए आए दिन प्रताड़ित करते रहते है। लड़की पिता गोरेलाल कटियार ने बिटिया के साथ कभी अनहोनी की आशंका
जताते हुए पीजीआई थाने मे बिटिया के पति समेत उसके ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा रखा है।
