गोण्डा- मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा पीएम श्री विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गोण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में वर्तमान में प्री-बोर्ड परीक्षाएँ संचालित की जा रही हैं।
निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में काफी मात्रा में झाड़ियाँ उगी हुई पाई गईं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाध्यापिका को परिसर की समुचित साफ-सफाई शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन पाँच कक्षों के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि विगत 2–3 माह से कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य बंद है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराते हुए नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान दिव्यांग शौचालय बंद पाया गया। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि यह शौचालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा) योजना के अंतर्गत निर्मित है, किंतु अभी तक विद्यालय को हैंडओवर न होने के कारण बंद है। इस पर निर्देश दिए गए कि 03 दिवस के भीतर नियमानुसार शौचालय विद्यालय को हैंडओवर कराया जाए।
विद्यालय परिसर में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ उपकरण क्रियाशील तथा कुछ अक्रियाशील पाए गए। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि अटल टिकरिंग लैब में बंद पड़े उपकरणों के क्रियाशील न होने के लिए बरती गई लापरवाही हेतु संबंधित कर्मी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी उपकरणों को नियमानुसार क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका कार्यालय कक्ष की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई।
