अम्बेडकरनगर :
विराट हिन्दू सम्मेलन में 'धर्म योद्धा' बनने का आह्वान।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के अकबरपुर स्थित बीएन इंटर कॉलेज में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से 'धर्म योद्धा' बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हिन्दू धर्म सुरक्षित रहेगा, तभी विश्व में शांति स्थापित होगी। अनिल जी ने आरोप लगाया कि हिन्दू समाज को जाति के नाम पर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने 'लव जिहाद' को एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि यह अब सीमांचल से निकलकर देश के लगभग हर जिले में फैल गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह प्रचारक शैलेन्द्र जी,हर्षवर्धन जी के समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपाइयों ने लोगों को सम्मेलन में लाने में भूमिका निभाई। इनमें बड़ी संख्या संत महात्मा, विधान पारिषद सदस्य हरिओम पांडे, पूर्व सांसद रितेश पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा, राम प्रकाश यादव ,विधायक धर्मराज निषाद,विश्व हिन्दू पारिषद जिलाध्यक्ष ह्रदयमणि मिश्र, पूर्व विधायक अनीता कमल, किरन पांडे, वरिष्ठ नेता डॉ रजनीश सिंह,संजय सिंह,रमेश गुप्ता,राम किशोर राजभर,केशव श्रीवास्तव,विकाश निषाद,संदीप अग्रहरि,संजीव मिश्र समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे। इस सम्मेलन में हिन्दू एकता और धार्मिक सुरक्षा पर जोर दिया गया।
