गुरुवार, 15 जनवरी 2026

गोण्डा- गांव से जनपद स्तर तक होंगी कला प्रतियोगिताएं, प्रतिभागी होंगे शामिल, टाउन हॉल में 18 जनवरी को चयनित कलाकार होंगे सम्मानित

शेयर करें:
गोण्डा- उप्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और लोक-कलाकारों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ‘उत्तर प्रदेश पर्व–हमारी संस्कृति: हमारी पहचान’ अभियान के तहत संस्कृति उत्सव 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चयनित कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि संस्कृति उत्सव 2025-26 का आयोजन 16 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान गांव, पंचायत, ब्लॉक और तहसील स्तर पर कलाकारों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें चयनित कलाकारों को जनपद स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। सोलह व सत्रह जनवरी को ग्राम पंचायत, विकासखण्ड व तहसील स्तर पर प्रतियोगिता होगी, और 18 जनवरी को जिला स्तर पर गोण्डा टाउन हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयु वर्ग 14-25 वर्ष के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे।
संस्कृति विभाग का उद्देश्य प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी कला प्रतिभाओं को सामने लाना है, ताकि वे कला एवं संगीत की मुख्यधारा से जुड़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन अथवा आफलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। विजयी कलाकारों को जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच प्रदान किया जाएगा।