बुधवार, 3 दिसंबर 2025

गोण्डा- बीएलओ पूनम पाठक ने दी कार्य की पूरी जानकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद मे तेजी से हो रहा SIR का कार्य

शेयर करें:
गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के हर ब्लाक क्षेत्र मे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है। अनेक महिला/पुरुष BLO दिन-रात यह कार्य कर रहे है। डीएम के सख़्ती पर और समय कम रहने पर इस कार्य मे अब काफी तेजी आ गई है। एसआईआर प्रक्रिया के लिए अधिकारियों बीएलओ व सहायकों ने बूथ- बूथ जिम्मेदारी संभाली है। कभी सर्वर धीमा होने की समस्या भी डिजिटलाइजेशन में दिक्कतें कर रही है। वहीँ कुछ लोग अपने पत्नी व बहु का विवरण उनके मायके से नहीं उपलब्ध करवा पा रहे है जो काफी अधिक समस्या उत्पन्न कर रही है। हालांकि शत-प्रतिशत एसआईआर के लिए सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी सभी आवश्यक प्रयास के साथ एसआईआर फार्म भरने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
       परसपुर नगर पंचायत में कार्यरत बीएलओ पूनम पाठक ने बताया कि वार्ड 11 व 5 के भाग संख्या 201 में एसआईआर फॉर्म भरने में कार्यरत हैं। अपने सहायक के साथ घर घर पहुँचकर फार्म वितरण व कलेक्शन के साथ साथ प्रपत्र को भरने व डिजिटलाइजेशन कर रही हैं। उन्होंने बुधवार तक 80 फीसदी मतदाताओं के फाॅर्म डिजिटलाइज्ड किया हैं। उन्होंने बताया कि घर- घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवाया जा रहा है। एसआईआर प्रक्रिया में कोई भी मतदाता छूटने न पाए। इसके लिये रोजी- रोटी के लिए गैर जगहों अथवा अन्य प्रदेशों में गए लोगों से भी दूरभाष पर जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 1157 मतदाताओं के सापेक्ष अब तक तकरीबन 900 फार्म भरकर डिजिटलाइज्ड किए जा चुके हैं। कई ऐसे मतदाता हैं जो स्थानांतरित होकर कहीं अन्यत्र चले गए हैं। जिनका सत्यापन भी करके सूची बनाई जा रही है। इनमें से ज्यादातर मृतक के नाम अथवा दो जगह की सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम शामिल हैं। इस तरह 80 प्रतिशत मतदाताओं की एसआईआर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बताया की 1157 के सापेक्ष शेष 262 फार्म सत्यापन व आवेदन किया जा रहा है।