गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

लखनऊ : शराब के नशे में दबंगों का कहर,युवक को पीटकर किया लहूलुहान।||Lucknow: Drunken men wreaked havoc, beating a young man to a pulp.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शराब के नशे में दबंगों का कहर,युवक को पीटकर किया लहूलुहान।।
●घायल युवक का ट्रामा मे चल रहा इलाज,केस दर्ज की।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर आकाश एन्क्लेव के सामने बुधवार की रात चाय की दुकान पर मामूली बहश बाजी के बाद नशे मे धुत दबंगों ने एक युवक को पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया और असलहा लहराते हुए भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एपेक्स ट्रामा भेजा जहाँ घायल युवक का इलाज चल रहा है हालत नाजुक बनी हुई ह। वहीं पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार थाना पारा क्षेत्र
चंद्रोदय नगर राजाजीपुरम निवासी उज्वल दिप सिंह पुत्र ब्रिज मौहन सिंह ने बताया कि
बीते 3 दिसम्बर को वृन्दावन योजना सेक्टर 6 मे निजी काम से आया हुआ जहाँ अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे इसी बीच कुछ सनी गोस्वामी, हरसित सैनी, हफीज, वासुदेव शराब पिए हुए दुकान पर आए और बेवजह अचानक गाली गलौच करने लगे विरोध करने पर मारपीट करने पर अमादा हो गए दुकादार के हस्तक्षेप करने पर वहां से चले गए और कुछ देर बाद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ आए और डण्डे और धारदार अवजार से हमला कर दिया और तमंचे की बट और इटे से बेरहमी से पीट-पीटकर मरणासन्न कर भाग गए। पब्लिक की सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेण्टर पहुचवाया जहाँ इलाज चल रहा है।
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 6 ए में मारपीट का मामला हुआ था जिसमें गम्भीर रुप से घायल उज्वल दिप सिंह को इलाज के लिए पुलिस ने एपेक्स ट्रामा मे भर्ती कराया और मिली नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।