रविवार, 21 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस का बड़ा खुलासा, मोबाइल चोरी कराने वाला गिरोह ध्वस्त!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सेक्टर-63 पुलिस का बड़ा खुलासा, मोबाइल चोरी कराने वाला गिरोह ध्वस्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को बहला-फुसलाकर मोबाइल चोरी कराने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस मामले में 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि 04 बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह मामला दिनांक 21 अक्टूबर 2025 का है, जब एक व्यक्ति अपनी कंपनी से काम कर घर लौट रहा था। सेक्टर-63 के चोटपुर कॉलोनी क्षेत्र में सब्जी खरीदते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने उसकी जेब से INFINIX कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर थाना सेक्टर-63 में मु0अ0सं0 565/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना के खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने दिनांक 21 दिसंबर 2025 को जे-ब्लॉक सेक्टर-63 स्थित ग्रीन बेल्ट से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह फैक्ट्रियों व कंपनियों में काम करने वाले पैदल आने-जाने वाले मजदूरों को निशाना बनाता था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त भीड़भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करते थे, वहीं नाबालिग बच्चों को लालच देकर मजदूरों के कमरों, पीजी और घरों से मोबाइल फोन चोरी कराते थे। चोरी के मोबाइल बेचकर बच्चों को मामूली रकम दी जाती थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम, बिट्टू उर्फ वरुण, बाबी उर्फ जय भगवान और तालिब उर्फ साहिल के रूप में हुई है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में धारा 303(2) व 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफल कार्रवाई से न केवल एक सक्रिय चोरी गिरोह को बेनकाब किया है, बल्कि नाबालिगों को अपराध की दुनिया में धकेलने वाले अपराधियों पर भी कड़ा प्रहार किया है।।