मंगलवार, 23 दिसंबर 2025

‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ को 35,000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया ने किया सम्मानित, सड़क सुरक्षा का संदेश आसमान तक पहुँचा!!

शेयर करें:

‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ को 35,000 फीट की ऊंचाई पर एयर इंडिया ने किया सम्मानित, सड़क सुरक्षा का संदेश आसमान तक पहुँचा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: हैदराबाद से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 35,000 फीट की ऊंचाई पर एक यादगार और प्रेरणादायक पल देखने को मिला, जब सड़कों पर जान बचाने वाले ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया’ राघवेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल सीट बदलने का नहीं था, बल्कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उनके वर्षों के समर्पण और योगदान को सराहने का प्रतीक था।

राघवेंद्र कुमार ने पिछले 12 वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ लगातार जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। एक सड़क हादसे में अपने खास मित्र को खोने के बाद उन्होंने जीवन को विक्टिम बनकर नहीं जीने दिया, बल्कि समाज के लिए लड़ने का रास्ता चुना। अब तक उन्होंने 75,000 से अधिक हेलमेट निःशुल्क वितरित किए हैं और लोगों को यह संदेश दिया है कि सड़क दुर्घटनाएं एक अदृश्य युद्ध हैं, और हर नागरिक इसमें एक योद्धा की भूमिका निभा सकता है।

20 दिसंबर को जब वे एयर इंडिया की फ्लाइट में हेलमेट पहने इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रहे थे, तो यात्री उन्हें देखकर आश्चर्यचकित थे। इसी बीच फ्लाइट के कर्मचारियों ने उन्हें बिज़नेस क्लास में आमंत्रित किया और उनके योगदान को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ सराहा। राघवेंद्र कुमार ने कहा कि उस पल उनकी आंखें नम थीं और दिल गर्व से भर गया।

उन्होंने इस अनुभव को रतन टाटा के मूल्यों से जोड़ते हुए कहा कि भले ही रतन टाटा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच और इंसानियत आज भी हर टाटा कर्मचारी के भीतर जीवित है।

राघवेंद्र कुमार का यह अनुभव इस बात का प्रमाण है कि अच्छे कर्म केवल जमीन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उनकी प्रेरणा और प्रभाव आसमान तक भी पहुँच सकता है। यह सम्मान न सिर्फ उनके व्यक्तित्व की मिसाल है, बल्कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण संदेश को व्यापक रूप से फैलाने का भी प्रतीक बन गया।।