मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: "SIR की समय-सीमा 6 माह बढ़ाई जाए" — नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव की मांग!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: "SIR की समय-सीमा 6 माह बढ़ाई जाए" — नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव की मांग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 25 नवंबर 2025।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय, सेक्टर-52 में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव ने SIR को लेकर जनता की समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसकी समय-सीमा कम से कम 6 महीने बढ़ाई जानी चाहिए

 कांग्रेस ने सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप

मुकेश यादव ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा SIR से संबंधित जागरूकता अभियान नहीं चलाए जा रहे, न ही हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जिससे आम जनता परेशान है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नई-नई बाधाएं खड़ी कर जनता को परेशान कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर प्रदेश सरकार की विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं।

 BLO पर बढ़ा दबाव, वालंटियर तैनात करने की मांग

अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के सहप्रभारी लियाकत चौधरी ने कहा कि BLO कर्मियों पर अत्यधिक दबाव है, इसलिए प्रशासन को उनके साथ पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात करने चाहिए, ताकि काम समय पर और सुचारू रूप से हो सके।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगाने की आवश्यकता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व नोएडा कांग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक व्यापक स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को SIR प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाए, ताकि किसी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, राष्ट्रीय सचिव लियाकत चौधरी, संगठन प्रभारी व महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, यूपी कांग्रेस कमेटी सदस्य यतेन्द्र शर्मा, महानगर सचिव सुल्तान विधूड़ी, महासचिव कैप्टन रावत, सचिव सतीश पांचाल, कार्यालय प्रभारी अरुण प्रधान, दीक्षित सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।।