गुरुवार, 13 नवंबर 2025

लखनऊ : PGI क्षेत्र में चोरों का बोलबाला,चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का अहसास।||Lucknow: Thieves are rampant in the PGI area, and incidents of theft have left residents feeling insecure.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में चोरों का बोलबाला,चोरी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का अहसास।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में चोरों का बोलबाला" एक कहावत है जिसका अर्थ है कि इलाके में चोरियाँ और अपराध बहुत ज़्यादा हो रहे हैं, जिससे नागरिकों में असुरक्षा की भावना है। इस कहावत का उपयोग अक्सर उन घटनाओं के संदर्भ में किया जाता है जहाँ चोरों की संख्या बढ़ जाती है, जैसे कि हाल ही में लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक ही दिन में दो चोरी की घटनाएँ सामने आईं। जैसे जैसे ठंड बढ रही है चोर सक्रिय हो रहे है और पुलिस सुस्त और चोरो के आगे बिवस नजर दिखाई दे रही है।
विस्तार : 
पहली घटना -
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र
अमरूदही बाजार, सिंगार नगर निवासी 
शिवशंकर की उतरठिया बाजार में मान्या जनरल एंड गिफ्ट कार्नर के नाम से दुकान है। इनकी माने तो बीते 10 नवम्बर सोमवार की देर शाम दुकान बंद घर चले गए थे दूसरे दिन मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुचे तो देखा शटर का लॉक टूटा हुआ था। दुकान में रखा हुआ तांबा व पीतल का सामान चोरी हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालने मे जुट गई और पीडित दुकानदार शिवशंकर की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।
दूसरी घटना -
प्राप्त सूचना के मुताबिक मुकेश बहादुर अभिषेक, एल्डिको-2, रायबरेली रोड, पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। इन्होंने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया दिनांक 11/12 नवम्बर, की रात प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। मध्य रात्रि लगभग 2:30 बजे कुछ अज्ञात चोरो ने घर में घर मे घुसकर पूजा घर में रखी हुई तिजोरी चुरा ले गये, जिसके अंदर भगवान जी के आभूषण और चढ़ाए हुए रूपये रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस जांचोपरांत मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश मे जुटी हुई है।