मऊ :
यातायात माह का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकली।
दो टूक : मऊ एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत, सुरक्षित यातायात के लिए लोगों से नियमों के पालन की अपील जनपद मऊ में शनिवार से यातायात माह नवम्बर-2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। गाजीपुर तराहे पर यातायात पुलिस बूथ के पास अपरपुलिसअधीक्षक अनूप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सी ओ सीटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे माह भर जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म, नो एंट्री उल्लंघन तथा अन्य नियम विरुद्ध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं तथा पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह द्वारा इस दौरान लोगों से अपील की गई शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। यातायात जागरूकता रैली गाजीपुर तिराहे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों से होते हुए आजमगढ़ तिराहे पर संपन्न हुई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं और पुलिस कर्मियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में जनसमूह को डिस्प्ले और प्रदर्शन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। अपरपुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को यातायात माह के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्याम शंकर पाण्डेय टी यस आई केदारनाथ भारती ,टी यस आई इंद्रजीत यादव सी एस आई गंगाराम टी यस आई सूर्यपकाश यादव, टी यस आई संतोष यादव, ट्रैफिक पुलिस सौरभ यादव, ट्रैफिक पुलिस संजय कुमार, ट्रैफिक पुलिस उमाकांत मौर्यअन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
