लखनऊ :
नियमों को दरकिनार कर स्कूल खेल मैदान में लगी व्यवसायिक उलेन प्रदर्शनी।
दो टूक : उत्तर प्रदेश लखनऊ कोर्ट की अवहेलना कर राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज तेलीबाग लखनऊ जहाँ शिक्षा विभाग की मिली भगत से स्कूल के खेल मैदान मे खेल प्रतियोगिता की जगह व्यवसायिक उलेन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
विस्तार :
लखनऊ के तेलीबाग मे स्थित राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में
शिक्षा विभाग के कर्मचारीयो की मिली भगत से कालेज प्रबंधक के द्वारा उलेन प्रदर्शनी लगवा कर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही है जिसे लेकर आम जन मानस आनेको चर्चाएं होना लाजमी है।
स्थानीय जागरूक नागरिकों के द्वारा विद्यालय निरीक्षक सूचित किया गया है क्या व्यावसायिक गतिविधियां करने के लिए श्रीकांत साहू के पास शिक्षा विभाग की अनुमति है ।
समाज सेवक आरटीआई कार्यकर्ता आनंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास जो भी शिकायत भेजी जाती है उस शिकायत पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है शिक्षा विभाग के द्वारा हर शिकायत में इंट्राकोर्ट अपील की जाएगी और शिकायत का समाधान न कर शिकायत का निस्तारित कर देते है।
राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्रीकांत साहू पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है शिक्षा विभाग बताये की रिट सी/6862/2025 में कोर्ट का आदेश क्या है बताये 11/08/2025 माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट लखनऊ के आदेश के बाद स्टेटस क्या है
कोर्ट के आदेश से लेकर अब तक प्रबंधक श्रीकांत साहू के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई । विभाग द्वारा इंट्रा कोर्ट अपील कब तक की जाएगी उसकी समय सीमा क्या तय की गई है । ऐसे तमाम ज्वलंत सवालों का जबाब देने के बजाय शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से प्रबंधक द्वारा लगातार कोर्ट की अवहेलना कर व्यावसायिक गतिविधियां करवाते चले आ रहे हैं राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज स्कूल में व्यवसाय गतिविधियां विद्यमान है कभी सर्कस लगवा कर व्यवसाय,कभी पटाखा बाजार,कभी शादी विवाह जैसी गतिविधियों की जाती है। वर्तमान में कॉलेज के मैदान में उलेन प्रदर्शनी की 54 दुकान लगवाई गई है प्रत्येक दुकानदार से ₹15000 लिए गए हैं 54x15000=8100000 रुपए की धन उगाई कालेज के विकास के नाम पर खुलेआम की जा रही है इसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारी को भी हिस्सा मिलता होगा। शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की कृपा से प्रबंधक कमेटी के हौसले हैं। शिक्षा का मंदिर राम भरोसे मैंकू लाल इंटर कॉलेज तेलीबाग क्षेत्र का एकमात्र अर्ध सरकारी स्कूल है जिसमें गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने आते हैं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं
शिक्षा के मंदिर की जमीनों को खुर्द-बुर्द् कर बेचा जा रहा है गरीब बच्चों के ज्ञान अर्जन केन्द्र खत्म किया जा रहा है। इस कालेज के खेल के मैदान मे इधर कुछ सालों से इस भी खेल प्रतियोगिता आयोजन विद्यालय के द्वारा नही कराया। जबकि ब्यवसायिक गतिविधियां वक्त बेवक्त होती रहती है।
लखनऊ डीआइओएस राकेश कुमार पांडे ने बताया कि स्कूल खेल मैदान में व्यवसायिक उलेन प्रदर्शनी लगाने हेतु अनुमति नही ली गयी है।।
