मंगलवार, 11 नवंबर 2025

आजमगढ़ : सीए की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर लोगो मे खुशी ,बधाई देने वालो का लगा तांता

शेयर करें:

 सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
 दो टूक ,आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील की नियाउज गांव की बेटी अलिया नूर आलम अजमी के सी.ए. फ़ाइनल की परीक्षा  सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर परिवार जनों एवं क्षेत्र के लोगो मे खुशी व्याप्त है । बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । 

अलिया नूर आलम अजमी की स्कूली शिक्षा के.जी. से 10वीं  सेंट लुईस कॉन्वेंट हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट: मिठीबाई कॉलेज, स्नातक मुंबई विश्वविद्यालय गर्वित से किया है । माता तरन्नुम अजमी एवं पिता नूर आलम अजमी के अलावा परिवार जनों एवं क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल है । बेटी अलिया नूर आलम अजमी के सीए परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।