गोण्डा- पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्राधिकारी हेतु आवास निर्माण परियोजना का भूमि पूजन कर आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है, परियोजना के तहत चतुर्थ श्रेणी के कुल 4 राजकीय आवासो का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 59 लाख 46 हजार रुपये निर्धारित की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस आवास निर्माण परियोजना के पूर्ण हो जाने से अपर पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्राधिकारी को पुलिस लाइन के निकट उच्च गुणवत्ता वाले आवासीय सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इससे अधिकारियों को अपने दैनिक कार्यों, आकस्मिक घटनाओं एवं आपात स्थितियों में त्वरित रूप से पुलिस लाइन, कार्यालय एवं क्षेत्र में पहुँचने में सुविधा होगी, जिससे पुलिस कार्य व्यवस्था, निर्णय-प्रक्रिया एवं समन्वय में उल्लेखनीय सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि आवासीय सुविधा का सीधा संबंध कार्य दक्षता, मनोबल एवं जनसेवा की गुणवत्ता से है। अधिकारियों के पुलिस लाइन के समीप रहने से संचालन, पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सहजता आएगी और जनसुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर टावरों की रूपरेखा, डिजाइन एवं आवासीय प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों को कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
