गौतमबुद्ध नगर में मतदाता सूची का महाअभियान तेज़ी पर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रशासन की बड़ी मुहिम—हाईराइज से ग्रामीण क्षेत्रों तक सक्रिय हुई पूरी मशीनरी
दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 25 नवंबर 2025
गौतम बुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरे जोश और गति के साथ आगे बढ़ रहा है। 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस महीनेभर के अभियान को पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्धता के उच्च मानकों के साथ पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व व्यवस्थाएँ खड़ी की हैं। जनपद के सभी मतदान क्षेत्रों में यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
बीएलओ की मदद को ज़ोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट मैदान में
पुनरीक्षण की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने बीएलओ के साथ सुपरवाइजर, 06 ज़ोनल मजिस्ट्रेट और 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया है। ये अधिकारी फील्ड में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक सहयोग और दिशा-निर्देश उपलब्ध करा रहे हैं।
हाईराइज सोसाइटीज़ में मतदाता सूची अद्यतन आसान—प्राधिकरण कोऑर्डिनेटर तैनात
हाईराइज इलाकों में घर-घर पहुंचना चुनौतीभरा होता है, लेकिन इस बार प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर हर बूथ क्षेत्र में मौजूद हैं, जो बीएलओ को सही घर, सही टावर और सही पते तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
इसके साथ आरडब्ल्यूए, एओए, बिल्डर्स एसोसिएशन (क्रेड़ाई), वॉलंटियर्स और बूथ लेवल एजेंट भी पूरी तरह जुटे हुए हैं ताकि एक भी पात्र मतदाता छूट न पाए।
आरडब्ल्यूए–एओए की सक्रिय भूमिका—बीएलओ का काम हुआ आसान
आरडब्ल्यूए और एओए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हाईराइज भवनों में बीएलओ को सुगमता से प्रवेश मिले, फ्लैटों तक मार्गदर्शन दिया जाए और सटीक पते खोजने में कोई दिक्कत न आए।
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरंतर मैपिंग एवं मॉनिटरिंग कर अभियान को गति दे रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में घर–घर सत्यापन, अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन
ग्रामीण इलाकों में जिला कार्मिक और वॉलंटियर्स घर–घर जाकर मतदाताओं को जोड़ने में अत्यंत सक्रिय हैं। प्राधिकरण कोऑर्डिनेटर शहरी क्षेत्रों में बीएलओ को सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे अभियान को जनभागीदारी का बड़ा आधार मिल रहा है।
80% से अधिक डिजिटाईजेशन करने वाले बीएलओ चमके—अभियान में सबसे आगे
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई बीएलओ ने 80% से अधिक डिजिटाईजेशन पूरा कर प्रशासन के लिए मिसाल कायम की है। इनमें—
-
विधानसभा क्षेत्र 62 दादरी
- अनिल कुमार (शिक्षामित्र, मोमनाथल)
- रामकिशोर (शिक्षामित्र, गुलावली)
- यशोदा (शिक्षामित्र, प्रा.वि. ततारपुर)
- दिनेश कुमार (सं.अ., वैरंगपुर उर्फ नई बस्ती)
-
विधानसभा क्षेत्र 63 जेवर
- तस्लीम खान (प्रा.वि. हाजीपुर)
- प्रदीप कुमार (बूथ सं. 137)
-
विधानसभा क्षेत्र 61 नोएडा
- माजिया सुल्ताना
इन 07 बीएलओ ने अपेक्षित लक्ष्य से अधिक कार्य कर उत्कृष्ट सक्रियता और दक्षता का परिचय दिया है।
मजबूत सहायता तंत्र—प्रशासन हर स्तर पर दे रहा सहयोग
जिला प्रशासन ने पुनरीक्षण कार्य को तीव्र गति देने के लिए एक सुदृढ़ सहायता संरचना सक्रिय की है। सभी अधिकारी एवं फील्ड टीम निरंतर समन्वय में रहकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि अभियान कहीं भी बाधित न हो।
लक्ष्य—निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पुनरीक्षण
बीएलओ और प्रशासनिक अधिकारी निर्धारित अवधि में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। अभियान की वर्तमान रफ्तार जनपद में सटीक, पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची तैयार होने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।।
