मंगलवार, 18 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर : कार्यों में लापरवाही पर दो सफाई कर्मी हुए सस्पेंड।।||Ambedkar Nagar: Two sanitation workers were suspended for negligence in their work.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
कार्यों में लापरवाही पर दो सफाई कर्मी हुए सस्पेंड।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद में
 कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने अकबरपुर विकासखंड के दो सफाई कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों को ही अकबरपुर विकासखंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। अकबरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ज्ञानपुर में तैनात सफाई कर्मचारी मुमताज अली के संबंध में शिकायत की गई थी की ग्राम पंचायत में सफाई का काम नहीं कर रहे हैं। इसके संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद जिला पंचायत अधिकारी ने उनको सस्पेंड करते अकबरपुर विकास खंड कार्यालय से संबद्ध कर दिया। वहीं अकबरपुर विकास खंड के ही अशरफपुर पचाउख में राज बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।उनके खिलाफ आरोप है पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जब ग्राम पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री का निरीक्षण किया गया था तो दौरान वह मौजूद नहीं थे। ग्राम पंचायत के लोगों ने उनके खिलाफ तमाम शिकायत की। इसके बाद अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने सफाई कर्मी को सस्पेंड करने की संस्तुति कर दी। जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मी राजबहादुर को भी अकबरपुर ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।