गौतमबुद्धनगर: चुराई गई बाइक, पाजेब और नकदी के साथ युवक गिरफ्तार — अवैध तमंचा भी बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने चोरी की वारदातों में लिप्त एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक जोड़ी पाजेब, नकद ₹2000, पेन कार्ड और अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर सुत्याना सैनिक बिहार टी-पॉइंट के पास से अभियुक्त विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सूरजपुर टीकरी, थाना औरंगाबाद (बुलंदशहर) को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से
- मु.अ.सं. 391/2025 से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल (UP16DU8430)
- मु.अ.सं. 369/2025 से संबंधित पेन कार्ड व ₹2000 नकद
- 01 जोड़ी पाजेब
- 01 तमंचा मय एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अभियुक्त विकास कुमार पर थाना इकोटेक-3 में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी व आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी इकोटेक-3 ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।।