गौतमबुद्धनगर:त्योहारों से पूर्व नोएडा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा चौकसी, डीसीपी यमुना प्रसाद ने अधिकारियों संग किया व्यापक निरीक्षण!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला व एसीपी-1 नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह सहित पुलिस टीम, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
अधिकारियों ने थाना सेक्टर-39 क्षेत्र अंतर्गत बॉटेनिकल गार्डन व मेट्रो स्टेशन परिसर में पैदल गश्त कर सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान त्योहारों पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
डीसीपी ने सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने और संवेदनशील स्थलों पर सक्रिय निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक आगामी त्यौहारों को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मना सकें।।