मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र की होनहार अनामिका मिश्रा को डॉ अनीता मिश्रा व अन्य ने किया सम्मानित

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा एक की होनहार छात्रा अनामिका मिश्रा से गोण्डा मेडिकल सेंटर की संचालिका डॉ अनीता मिश्रा ने मंगलवार को मुलाक़ात कर उसे सम्मानित किया। उपहार व पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा यह जनपद गोण्डा के लिए गौरव का पल है। आज इस बिटिया की प्रतिभा ने हर किसी को अचंभित कर दिया है और यह साबित कर दिया कि बेटियां बेटों से किसी मामले में कम नहीं होती है। गौरतलब है कि बीते दो अक्टूबर को शिक्षक मनोज मिश्रा की सुपुत्री/ गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा की छोटी बहन अनामिका मिश्रा ने एक घंटे में दस किमी दौड़ लगाकर एक बार पुनः चर्चा में आयी। तब से लेकर उसके सम्मानित किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम मे आज उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बड़गांव शाखा प्रबंधक ध्रुव कुमार शर्मा ने स्टाफ सहित व एलडीएम गोण्डा विनोद तिवारी ने स्टाफ सहित बिटिया अनामिका को सम्मानित किया।