मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

नोएडा में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन संपन्न, राष्ट्रीय चयन की तैयारियां शुरू!!

शेयर करें:


नोएडा में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन संपन्न, राष्ट्रीय चयन की तैयारियां शुरू!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 14 अक्टूबर 2025:
नोएडा एजुकेशनल एकेडमी, सेक्टर-110, नोएडा फेज-2 में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चिन्हित किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार, नोएडा एजुकेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या मंजू शर्मा, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक उपक्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद और शिकायत निदानकर्ता अधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों और दो हॉस्टल टीमों ने हिस्सा लिया। प्रमुख प्रतिभागी मंडलों में वाराणसी, अलीगढ़, मिर्ज़ापुर, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, बस्ती, अयोध्या, चित्रकूट, देवीपाटन, झांसी, आगरा और आजमगढ़ शामिल थे। इसके अलावा सैफई और अमेठी हॉस्टल की टीमों ने भी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी, गौतमबुद्धनगर डॉ. परवेज़ अली ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले कल आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में ज्योति नगर (बॉक्सिंग कोच), शीलंकुर (नेटबॉल कोच), देवेंद्र कौशिक (कार्यालय सहायक) और जिला खेल कार्यालय की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण आयोजन जिला खेल कार्यालय गौतमबुद्धनगर के तत्वावधान में हुआ और सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई।।