गौतमबुद्धनगर:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊँची इमारत में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल ने बचाई बड़ी अनहोनी!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईको विलेज-1 की सी-4 टावर की 13वीं मंज़िल के फ्लैट नंबर 1305 में मंगलवार देर शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बालकनी में रखी वॉशिंग मशीन में चिंगारी से आग भड़क उठी, जो कुछ ही देर में भीषण रूप ले ली।
आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि देखते ही देखते पूरा बालकनी क्षेत्र धुएं से भर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और मेंटेनेंस टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग संभवतः पटाखे की चिंगारी से लगी है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच दमकल विभाग द्वारा की जा रही है। घटना थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
इस घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।।