रविवार, 19 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा पुलिस की सख्त तैयारी: त्योहारों से पहले सड़कों पर उतरे अधिकारी, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की ली कमान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा पुलिस की सख्त तैयारी: त्योहारों से पहले सड़कों पर उतरे अधिकारी, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की ली कमान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर।
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक श्री प्रवीण रंजन सिंह एवं प्रभारी डीसीपी महिला सुरक्षा/एडीसीपी ट्रैफिक श्रीमती मनीषा सिंह ने थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अधिकारियों ने पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान सड़कों से अतिक्रमण हटवाया गया और सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी टीमें मुस्तैदी से तैनात रहेंगी।।