गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

डीएम मेधा रूपम ने की “यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” की तैयारियों की समीक्षा!!

शेयर करें:

डीएम मेधा रूपम ने की “यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” की तैयारियों की समीक्षा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

साफ-सफाई, विद्युत, यातायात व स्वास्थ्य सुविधाओं की सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश — जिलाधिकारी ने कहा, “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं”

दो टूक :: गौतमबुद्ध नगर, 08 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगामी “यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह मेला 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक शिल्प हाट, सेक्टर–33ए, नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा, प्राधिकरण, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य, अग्निशमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मेले की सभी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समन्वित रूप से करें। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, अग्निशमन व स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने यह भी कहा कि मेले के प्रति अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और स्थानीय समुदायों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि “यह मेला न केवल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देगा बल्कि उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पादों व नवाचार आधारित स्टार्टअप्स को एक साझा मंच प्रदान करेगा।”

जिलाधिकारी ने बताया कि मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दीपावली पर अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं और जीएसटी दरों में की गई कमी का लाभ उठाते हुए ‘स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं’ का संदेश आगे बढ़ाएं।

मेले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों व उद्यमियों के उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी।।