सोमवार, 1 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :SDM भीटी बने गुरु जी जाना पढ़ाई का हाल,बच्चों से पूछा सवाल।||Ambedkar Nagar:SDM Bhiti became Guruji to know the condition of studies, asked questions from the children.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
SDM भीटी बने गुरु जी जाना पढ़ाई का हाल,बच्चों से पूछा सवाल।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी क्षेत्र में सोमवार को शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन में उप जिलाधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भीटी प्राथमिक विद्यालय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित मिले बच्चों की कक्षाएं संचालित होती पाई गई।मध्यान भोजन बन रहा था सोमवार को मेन्यू के अनुसार रोटी सब्जी मध्यान्ह भोजन में बनाई जा रही थी। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मध्यान्ह भोजन बच्चों के साथ चख करके उसकी गुणवत्ता चेक किया, भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। तत्पश्चात एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया।इसके बाद एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह लगभग आधे घंटे तक बच्चों के गुरु जी बनकर कक्षा 5 में छात्रों के अधिगम स्तर को परखे एवं उनसे कई सवाल पूछे।कक्षा 5 का कोई भी भी बच्चा  "ईर्ष्या" शब्द नहीं लिख सका।जिस पर एसडीएम भीटी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।कक्षा 5 में 26 छात्रों के सापेक्ष 15 बच्चे ही उपस्थित मिले जिस पर एसडीएम भीटी ने प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से निरंतर संपर्क करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम भीटी ने अंग्रेजी विषय का भी अधिगम जानना चाहा तो कोई भी बच्चा "TUB " नहीं पढ़ पाया। उन्होंने समस्त स्टाफ से अधिगम स्तर गुणवत्तापूर्ण और मजबूत करने के लिए निर्देशित किया,और कहा कि समय रहते सुधार कर लें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।उन्होंने अभिभावकों से भी शिक्षण कार्य तथा अध्यापकों के व्यवहार के बारे में संज्ञान लिया।लगभग आधे घंटे एसडीएम भीटी गुरुजी बने रहे,और उन्होंने बच्चों को दुलार से पुचकारते हुए उन्हीं की भाषा में बातचीत करते हुए यह भी बताया कि मैं भी परिषदीय विद्यालय का ही पढ़ा हूं आप सभी लोग मेहनत से पढ़ो और अपने समाज और देश का नाम ऊंचा करो।उन्होंने समस्त स्टाफ को बताया कि आगे भी औचक निरीक्षण होते रहेंगे और किसी भी अनियमियता के लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी।