मंगलवार, 23 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : MLC ने फीता काटकर श्रीरामलीला का उद्घाटन कर,मुकुट पूजन के बने साक्षी।।||Ambedkar Nagar: MLC inaugurated the Shri Ram Leela by cutting the ribbon and witnessed the crown worship.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
MLC ने फीता काटकर श्रीरामलीला का  उद्घाटन कर,मुकुट पूजन के बने साक्षी।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर की एतिहासिक श्रीरामलीला मैदान में श्रीरामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित एक पावन कार्यक्रम में मुकुट पूजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ. हरिओम पांडे ने विशिष्ट अतिथि एसडीएम राहुल गुप्ता के साथ फीता काटकर रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्र ने की। इस अवसर पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक जेद अहमद, ईओ अरविंद कुमार, चंद्रिका प्रसाद, अरुण सिंह, अखिल सेठ, डॉ अवधेश शुक्ल, सुरेंद्र सोनी, रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्र, विनोद मेहरोत्रा, वरिष्ठ नेता ह्रदय मणि मिश्र, संजय सिंह, राम किशोर राजभर, कमर हयात, डॉ आरआर शुक्ल, मीसम रजा, अजीत निषाद, आशीष सोनी, लालचंद,  कृष्ण गोपाल गुप्त, सुशील अग्रवाल, अतुल जायसवाल, अरुण मिश्र, राधेश्याम शुक्ला, आशाराम मौर्य, विकाश निषाद, दिलीप यादव, मोहन जायसवाल, अतेंद्र त्रिपाठी, मनीष सोनी, विक्की गौतम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रहरि तथा रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी की अध्यक्षता में भी मुकुट पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामलीला की शुरुआत का यह पारंपरिक अनुष्ठान भगवान राम की शक्ति और विजय का प्रतीक माना जाता है। दोनों कार्यक्रमों में महामंत्री सुरेश गुप्त,दीपचंद सोनी, बेचन पांडे, उपाध्यक्ष आनंद मिश्र,विकाश जायसवाल,हरिओम सोनी, उपाध्यक्ष सोनू गौड़,प्रबंधक सोनू गुप्ता समेत मौजूद रहे।