रविवार, 14 सितंबर 2025

मऊ : ई-रिक्शा सवार महिला का पर्स छीनने वाला शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।||Mau: The cunning robber who snatched the purse of a woman riding an e-rickshaw was arrested, the looted goods were recovered.||

शेयर करें:
मऊ : 
ई-रिक्शा सवार महिला का पर्स छीनने वाला शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना मुहम्मदाबाद इलाके मे ई रिक्शा सवार महिला से पार्स छीनने वाले एक शातिर लुटेरे को मुखबिर की सहायता से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लेडीज पर्स, कपडे, 300 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद किया।
विस्तार  : 
जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदाबाद पुलिस टीम ने अपराध अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र गस्त चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर वलीदपुर मोड़ के पास से मु0अ0सं0 325/25 धारा 304, 317(2), 317(4), 342(1), 345 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त शिवशिंगार चौहान उर्फ रामशिंगार पुत्र रामकरन चौहान निवासी उमरी शेखपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद लेडीज पर्स, कपडे, 300 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से कडाई से पूछताछ में बताया किं मै और मेरा साथी विपुल वेन वंशी दोनो लोग मिलकर बिते 27. अगस्त को हम लोग वलीदपुर मोड़ जीयनपुर मार्ग पर ई-रिक्शा पर एक महिला का पर्स छिने थे। घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।