गाजियाबाद में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर!!
दो टूक:: गाजियाबाद – निक्की हत्याकांड की याद ताज़ा कर देने वाली एक घटना गाजियाबाद में सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना वेब सिटी क्षेत्र के बम्हेटा में डेढ़ साल पहले हुई शादीशुदा एक युवती ने दहेज उत्पीड़न और ससुराल पक्ष के उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया।
पीड़िता नोएडा के पर्थला गांव की रहने वाली है और लगभग 1.5 वर्ष पहले उसकी शादी बम्हेटा क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही उस पर दहेज की मांग को लेकर लगातार दबाव और प्रताड़ना का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि लंबे समय से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहने के बाद तंग आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पीड़िता के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच दहेज प्रथा व उससे जुड़ी कुरीतियों को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।।