रविवार, 14 सितंबर 2025

लखनऊ :नामचीन कम्पनियों के नाम पर अवैध शराब बनाकर बेचने वाला गिरफ्तार।||Lucknow: Man arrested for making and selling illegal liquor in the name of renowned companies.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नामचीन कम्पनियों के नाम पर अवैध शराब बनाकर बेचने वाला गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना हुसैनगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम की कार्यवाही मे नामचीन कम्पनियों के नाम पर अवैध शराब बनाकर बेचने वाले एक युवक  गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व 69 नकली क्यूआर कोड, 13 प्रयुक्त क्यूआर कोड सहित अन्य सामान बरामद किया।गिरफ्तार युवक राम पाल  के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार
आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत ने बताया कि 13 सितम्बर को थाना हुसैनगंज क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और विक्रय रोकथाम हेतु गश्त कर रही अबकारी टीम ने मुखबिर से सूचना मिली कि छितवापुर पजावा के कल्लू पंडित गली में रहने वाला एक व्यक्ति अवैध शराब से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना की पुष्टि हेतु आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम तथा थाना हुसैनगंज पुलिस टीम (उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव एवं कांस्टेबल मनीष कुमार तिवारी) भी मौके पर पहुँची। संयुक्त टीम ने मुखबिर के साथ संदिग्ध स्थल पर पहुँचकर राम पाल को गिरफ्तार किया। घर की तलाशी में निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:

विभिन्न ब्रांड की खाली शराब की बोतलें

खुली और सीलबंद शराब

नकली क्यूआर कोड और ढक्कन

चाकू, लाइटर, फैवीक्विक, सेलो टेप, पेचकस

एक एंड्रॉयड फोन

03-अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त ने बताया कि वह सस्ती शराब को महंगी ब्रांड की बोतलों में भरकर नकली क्यूआर कोड लगाता था और रात में शराब की दुकानें बंद होने के बाद ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचता था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।
गिरफ्तार युवक का नाम व पता राम पाल (पुत्र रामलखन पाल) निवासः 68/246, कल्लू पंडित गली, छितवापुर पजावा, थाना हुसैनगंज, लखनऊ का है।
उम्र: लगभग 40 वर्ष
बरामद सामग्रीः
1. विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें और अद्दा
2. ब्लैक लेवल की एक खुली बोतल (लगभग 700 मिली)
3. ब्लैक डॉग की एक खुली बोतल (लगभग 300 मिली)
4. ब्लेडर प्राइड सीलबंद शीशी (90 मिली)
5. प्लास्टिक की दो बोतलों में लगभग 2 लीटर शराब
6. विभिन्न ब्रांड के 132 ढक्कन
7. 69 नकली क्यूआर कोड
8. 13 प्रयुक्त क्यूआर कोड
9. 3 चाकू
10.6 लाइटर
11.3 खुले और बंद फैवीक्विक
12.2 सेलो टेप
13.1 पेचकस
14.1 एंड्रॉयड फोन
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1. निरीक्षक कौशलेंद्र रावत, आबकारी विभाग
2. निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला, आबकारी विभाग
3. उपनिरीक्षक वेद प्रकाश, थाना हुसैनगंज
4. मुख्य आबकारी सिपाही ओंकार नाथ पांडेय, आबकारी विभाग
5. मुख्य आबकारी सिपाही दीपेश शर्मा, आबकारी विभाग
6. मुख्य आबकारी सिपाही आनंद प्रकाश शुक्ला, आबकारी विभाग
7. कांस्टेबल हनुमान प्रसाद, आबकारी विभाग
8. कांस्टेबल अमित कुमार, आबकारी विभाग
9. कांस्टेबल अवनीश चौधरी, आबकारी विभाग
10. कांस्टेबल मनीष तिवारी, थाना हुसैनगंज