नोएडा में कांग्रेस नेताओं ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा का किया शुभारंभ!!
शोभायात्रा में चार आकर्षक झांकियां, तीन बैंड और सहनाई पार्टी शामिल रही। भक्तों की भीड़ के बीच यात्रा सेक्टर-12 के एस ब्लॉक, बी ब्लॉक और वाई ब्लॉक से होते हुए सेक्टर-11 राष्ट्रीय सहारा, सेक्टर-10 चौराहा, शिवानी फर्नीचर मार्ग, हरौला सब्जी मंडी, सेक्टर-19, स्टेडियम चौराहा होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर संपन्न हुई। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए और जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, हापुड़ कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम नागर, बागपत कोऑर्डिनेटर सतेन्द्र शर्मा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी, उपाध्यक्ष ललित अवाना, उपाध्यक्ष विक्रम चौधरी, महासचिव दयाशंकर पांडेय, महासचिव एस.एस. सिसोदिया, समिति अध्यक्ष कुलभूषण राय नागर, निदेशक अशोक पांडेय सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने कहा कि भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और धर्म के प्रति आस्था ही भारतीय संस्कृति की पहचान है। इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारा, सद्भाव और भक्ति का वातावरण बनाते हैं।।