गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बीती रात हुई आपराधिक घटनाओं से लोगो मे भय व दहसत का माहौल है। अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात व्यक्तियों ने इन घटनाओ को अंजाम दिया। एक व्यक्ति पर धारदार औजार से हमला किया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई हुई, वहीँ एक अन्य जगह चोरी की घटना हुई। पहली घटना गोंडा बलरामपुर रोड पर स्थित इटियाथोक बाजार में हुई। यहां के निवासी साधूशरन सोनी के पुत्र सत्यनारायण (45) पर बीतीरात करीब नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता ने बताया कि बेटा छत के ऊपर बने शौचालय में गया था, जहां मौजूद अज्ञात लोगों ने किसी धारदार औजार से उसके सिर, गर्दन व पेट पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे छत से नीचे भी फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा, अब्दुलपुरवा बलहीजोत गांव निवासी नवल कश्यप (55) पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उन्हें सर व हाथ मे चोटें आई हैं। पीड़ित की पत्नी निर्मला देवी ने बताया की रात करीब 8 बजे वह पंडरी पारासराय गाँव मे एक व्यक्ति से बकाया पैसा माँगने जा रहे थे। रास्ते मे गोपालपुर नहर पुल पर उनके पति पर अज्ञात लोगो ने हमला कर उनको जख़्मी करके खुद भाग गए।
इसी क्षेत्र में लोहशीशा पंचायत के बेलवा शुक्ल गांव में शनिवार को अज्ञात चोरों ने अमेरिका मिश्रा उर्फ कल्लू के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व भय का माहौल व्याप्त है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जगह जगह लोग हाथ मे लाठी डंडा लेकर रतजगा करने को मजबूर है। इस बावत सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने कहा कि मामलों की जानकारी नहीं है, थाने से पता करके बता रहे हैं।