रविवार, 14 सितंबर 2025

25 सितम्बर तक किसान कर सकेंगे निःशुल्क सरसों मिनीकिट की बुकिंग!!

शेयर करें:


25 सितम्बर तक किसान कर सकेंगे निःशुल्क सरसों मिनीकिट की बुकिंग!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 14 सितम्बर 2025 –
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राज्य सहागतित तिलहन मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत जनपद के किसानों के लिए कुल 500 निःशुल्क सरसों मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे।

इसमें दादरी के लिए 150, बिसरख 75, दनकौर 125 और जेवर 150 मिनीकिट निर्धारित किए गए हैं।


किसान विभागीय पोर्टल http://agridarshan.up.gov.in पर अपने पंजीकरण नंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बुकिंग की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 तय की गई है।


अधिक जानकारी के लिए किसान संबंधित क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।।