रविवार, 14 सितंबर 2025

गोण्डा- शहर में छत गिरने से 1 की मौत व 3 घायल, प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

शेयर करें:
गोण्डा- रविवार को गोण्डा शहर के मोहल्ला मेवतियान, पूरे नूरी मस्जिद की गली में एक व्यक्ति ने अपने पुराने मकान की छत को मजदूरों से तोड़वा रहा था उसी समय अचानक दर्दनाक हादसा हो गया। मकान की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे मौके पर काम कर रहे चार व्यक्ति मलबे के नीचे दब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और तत्काल मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों का दल पहुंचा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, प्रभारी जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी तहसील सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, जिला आपदा विशेष राजेश श्रीवास्तव तथा एसडीआरएफ की टीम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी में जुट गए।
स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से सभी घायलों को तत्परता के साथ मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि दुर्भाग्यवश इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील एवं प्रभारी जिलाधिकारी अंकिता जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों से भेंटकर संतावना व्यक्ति की गई तथा उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
=घायलों का विवरण=
1.  इंतजाम पुत्र ननकू आयु 23 वर्ष निवासी काशीराम कालोनी गोण्डा।
2.  गुफरान आयु 20 वर्ष निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती।
3.  शाहिल पुत्र सोनू आयु 30 वर्ष निवासी महराजगंज।

==मृतक===
1.  रामप्रकाश पुत्र नन्द राम आयु 40 वर्ष निवासी पाण्डेय पुरवा थाना खरगूपुर।