फेस-2 पुलिस ने आभूषण चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 3200 रुपये बरामद।।
देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना फेस-2 पुलिस ने चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी विनोद सिंह पुत्र नरेश पाल सिंह को श्मशान घाट के पास से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने फ्लैट से आभूषण चोरी कर उन्हें बेच दिया था। बिक्री से प्राप्त अधिकांश रकम खर्च हो चुकी थी, जबकि शेष 3200 रुपये नकद पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद सिंह (35 वर्ष), निवासी ग्राम मिघौल, थाना अल्लागंज, शाहजहांपुर, वर्तमान पता भंगेल थाना फेस-2 के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2 में मु0अ0सं0-455/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।।