न्यायमूर्ति अजीत सिंह ने जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर का किया निरीक्षण!!
माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतमबुद्धनगर श्री अजीत सिंह ने आज जिला न्यायालय का स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया। इस दौरान उनका स्वागत जिला जज श्री मलखान सिंह, पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रुपम ने किया।
निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायमूर्ति ने नवनिर्मित परिवार न्यायालय भवन का अवलोकन किया तथा कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों से बैठक कर प्रभावी सुझाव दिए।
न्यायमूर्ति श्री अजीत सिंह ने कोर्ट रूम एवं अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही दीवानी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।।