रविवार, 14 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, लूट के मोबाइल बरामद।।Ambedkar Nagar:Two mobile robbers arrested, looted mobiles recovered.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, लूट के मोबाइल बरामद।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र के द्वारा लगातार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के क्रम में अहिरौली पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गैंग के बचे हुए दो और लुटेरों को लूटे हुए रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि बीते  दिनों मोबाइल लुटेरा गिरोह ने अहिरौली थाना क्षेत्र के क्रमशः तीन स्थानों पर राहगीरों,दुकानदारों से मोबाइल फोन और नकदी लूट लिया था,जिसकी अहिरौली थाना क्षेत्र पर लूट की धाराओं सहित गंभीर धाराओं के साथ मुकदमा पंजीकृत किया गया था,लूट की घटना को अंजाम देने में गिरोह के 5 से 6 सदस्यों का नाम प्रकाश में आया था,जिसमें से आधे सदस्य अहिरौली पुलिस के द्वारा जेल भेजे जा जा चुके हैं। शेष बच्चे लुटेरा गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी और उप निरीक्षक गौरव पटेल के नेतृत्व में ताबड़तोड़ अहिरौली पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दिए जा रही थी। मुखबिर की सूचना से पता चला कि दोनों शातिर मोबाइल गिरोह के लुटेरे पहितीपुर तिराहे पर मौजूद हैं। तुरंत अहिरौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वांक्षितों को गिरफ्तार कर लिया,जिसमें एक शिवम धुरिया पुत्र बचई लाल निवासी नरसिंह दासपुर और दूसरा अवधेश उर्फ कट्टर पुत्र मुंशीलाल निवासी उपरोक्त हैं। क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों शातिर लुटेरों के के पास से तलाशी के दौरान लूटे हुए पांच पांच सौ रुपए बरामद किया गया है। दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से उन्हें जनपद कारागार रवाना कर दिया गया है।सफलतापूर्वक गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी उप निरीक्षक गौरव पटेल उप निरीक्षक कमला प्रसाद हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव कांस्टेबल देवेश पटेल मौजूद रहे।