अम्बेडकरनगर :
अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के तेज तर्रार कुशल प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा अनुभवी क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी के अथक प्रयास से अहिरौली पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों,गुंडों अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अपराधी गुंडे वांक्षित थाना अहिरौली में भागे भागे फिर रहे हैं,उनको भगाने के लिए जगह कम पड़ गई है। थानाध्यक्ष अहिरौली अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक शुभम मिश्रा के साथ रात को गस्त व चेकिंग पर पटेल तिराहे पर जैसे ही मुखबिर की सूचना पर पहुंची पटेल तिराहे पर एक व्यक्ति रेसर बाइक से आ रहा था पुलिस टीम ने जैसे ही रुकने के लिए चेतावनी दी मोटरसाइकिल सवार युवक और तेज स्पीड से भागना चाहा जाबांजी का परिचय देते हुए अहरौली पुलिस ने उसे पीछा करके पकड़ लिया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सत्य प्रकाश पुत्र अमरजीत वर्मा निवासी कोडरा थाना अकबरपुर बताया जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी, जब पुलिस टीम ने तलाशी लिया तो उसके पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए उसकी गाड़ी का नंबर UP 45 3752 था गाड़ी का कोई पेपर भी वह नहीं दिखा पाया। मोटरसाइकिल का चलान तत्काल पुलिस के द्वारा किया गया और एमबी एक्ट के तहत बाइक को सीज कर दिया गया।सोमवार को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस रखने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया। नवागत थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के आने से अहिरौली थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है तथा अपराधियों अराजक तत्वों में दहशत का माहौल है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनमें भय एवं दहशत व्याप्त हो गई है कि कहीं नवागत थाना अध्यक्ष के हत्थे न चढ़ जाएं।