मंगलवार, 9 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड का हमला: युवक आईसीयू में भर्ती, 5 साल का बच्चा भी घायल!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा में आवारा सांड का हमला: युवक आईसीयू में भर्ती, 5 साल का बच्चा भी घायल!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर बीटा-1 में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने अचानक प्रथम चंद्रा नामक युवक और उनके पांच वर्षीय बेटे रिहान पर हमला कर दिया। हमले में प्रथम चंद्रा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें यथार्थ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं बच्चे रिहान के हाथ में चोट आई है।


हमले का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सांड ने पहले युवक को जोर से जमीन पर पटक दिया और फिर बच्चे की ओर झपटा। आसपास मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे दोनों को बचाया, लेकिन तब तक प्रथम चंद्रा गंभीर रूप से जख्मी हो चुके थे।


स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके प्राधिकरण लापरवाह बना हुआ है।


घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी दिन कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।।