मंगलवार, 16 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।।||Ambedkar Nagar:Healthy Women, Strong Family Campaign: Free health camp from 17 September to 2 October.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार अभियान : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा परिवार को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर महिला तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना, हर बच्चे को सुरक्षा प्रदान करना और हर परिवार को सशक्त बनाना है। इसी क्रम में जिले के सभी राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों जैसे हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय सहित स्वैच्छिक निजी चिकित्सालयों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, टीकाकरण, पोषण संबंधी जानकारी तथा आयुष्मान कार्ड वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने जनपद की सभी माताओं, बहनों, बेटियों और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि वे पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे के बीच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नागरिक वहां स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं।जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि नारी स्वस्थ रहेगी तो स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश बनेगा।