सोमवार, 29 सितंबर 2025

गोण्डा- 1076 शोहदों/मनचलों को हुआ रेडकार्ड जारी, 4 मामलो में केस दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध हुई विधिक कार्यवाही

शेयर करें:
गोण्डा- एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त व समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु एंटी रोमियों स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए  निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जनपद के सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी तथा सभी एन्टीरोमियो स्क्वाड द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों/आंगनबाड़ी केन्द्रो व गाँव में चौपाल आदि में जाकर फीडबैक फॉर्म छात्राओं व महिलाओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिए जा रहे है। छात्राओं द्वारा अपने फीडबैक में दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उनकी मैपिंग की गयी। इसके जरिए सभी टीमों को शोहदों/मनचलो द्वारा छात्राओ/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी किये जाने वाले स्थानों की व्यापक जानकारी हुई। छात्राओं/महिलाओं द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर सम्बन्धित स्थानों (दुकानों, मॉल, गली मोहल्लों, पार्कों, मन्दिरों व स्कूल/कालेजों) के आस-पास गोण्डा पुलिस की एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मनचलो को पकड़कर उन्हें रेडकार्ड जारी किया गया तथा चेतावनी दी गयी कि जारी रेडकार्ड पाने वाले शोहदे दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कई मामलो में ऐसे युवकों के अभिभावकों को बुलाकर पुलिस द्वारा काउंसलिंग की गई। एसपी ने कहा की रेडकार्ड पाने वाले शोहदों का पूरा विवरण एंटी रोमियो टीम द्वारा एक निर्धारित प्रारूप में नोट किया जा रहा है। इसे भविष्य के रिकॉर्ड के लिए थानों में भी सुरक्षित रखा जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।
उक्त अभियान के क्रम में शारदीय नवरात्रि से अबतक जनपद की सभी एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा 358 ग्राम/मोहल्ला चौपाल व 171 स्कूल/कालेजों/ आंगनबाड़ी केन्द्रो (कुल 529 स्थानों) पर पंहुचकर छात्राओं/महिलाओं से करीब 22 हजार फीडबैक फार्म प्राप्तकर सुझाव लिए गए। प्राप्त सुझावों के आधार पर अबतक जनपद में 315 स्थानों को चिन्हित कर एण्टीरोमियों स्क्वाड द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी करने वाले 1076 शोहदों/मनचलों के विरूद्ध रेडकार्ड जारी किया गया। इसके साथ ही 4 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। एसपी ने कहा की मिशन शक्ति के अंतर्गत गोण्डा पुलिस की शोहदों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।