नोएडा पुलिस ने खोजकर लौटाए 101 गुम हुए स्मार्टफोन!!
दो टूक :: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एक सराहनीय पहल करते हुए आमजन के गुम हुए 101 कीमती स्मार्टफोन उनके मालिकों को वापस कर दिए। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व और अपर पुलिस उपायुक्त श्रीमती शैव्या गोयल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम श्रीमती वर्णिका सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस सेल और थाना फेस-2 पुलिस ने यह अभियान चलाया।
पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले बाजार, सार्वजनिक परिवहन, पार्क, धार्मिक स्थल, विवाह समारोह और अन्य स्थानों पर खोए हुए मोबाइल फोन सर्विलांस की मदद से खोजकर आज दिनांक 18.09.2025 को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने मोबाइल बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।
👉 मोबाइल खोने के प्रमुख कारणों में बाजारों की भीड़, ऑटो-बस-रिक्शा में छूटना, बाइक चलाते समय जेब से गिरना, पार्क व धार्मिक स्थलों में भूलवश छोड़ना, शादियों व बड़े आयोजनों में गिरना तथा बच्चों द्वारा खेलते समय कहीं छोड़ देना शामिल रहे।।