सुल्तानपुर :
चंदन शर्मा हत्याकांड को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने समर्थकों के किया विरोध प्रदर्शन।
◆सवर्ण आर्मी का अल्टीमेटम, गिरफ्तारी न होने पर होगा आंदोलन।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के
हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक अगस्त की रात बंझना गांव निवासी चंदन शर्मा (22) की तेज रफ्तार कार से कुचलकर मौत हो गई थी। घटना के समय चंदन का जेसीबी चालक से विवाद हुआ था। जिसके बाद कार सवार तीन लोगों ने जानबूझकर उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए थे।
पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने बरौला गांव निवासी अमित यादव, सचिन यादव और पिंटू यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश है और पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
मंगलवार को सवर्ण आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने बंझना गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख सर्वेश पांडेय के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे, जिला अध्यक्ष सतीश पांडे, जौनपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, जिला सचिव शिवप्रकाश मिश्रा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके बाद सवर्ण आर्मी का प्रतिनिधिमंडल सुल्तानपुर एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह ने पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने चेताया कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है, तो सवर्ण आर्मी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है, कि “अभी एक हत्या हुई है, आगे और भी हत्याएं होंगी।” परिवार के मुताबिक मुख्य आरोपी कूरेभार थाने का हिस्ट्रीशीटर है और माफिया प्रवृत्ति का दबंग व्यक्ति है।
◆पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देने पर दर्ज हुआ मुकदमा।
चंदन शर्मा को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाना बरौला निवासी बृजेश उर्फ सोनू तिवारी को महंगा पड़ गया। आरोप है कि हत्यारोपियों का भाई विपिन यादव ने उन्हें फोन कर जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इससे ब्राह्मण समाज में भारी रोष फैल गया है।
इस मामले में सोमवार को बृजेश तिवारी ने कूरेभार थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने धमकी और गाली-गलौज की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी। तहरीर के आधार पर कूरेभार पुलिस ने विपिन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
◆ब्लॉक प्रमुख ने समर्थकों के साथ किया विरोध प्रदर्शन।
मंगलवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे कादीपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्र बझना गाँव पहुंच कर मृतक चंदन के परिवार को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार ने जब बताया कि अभी तक किसी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस कार्यवाही करने में लचर रवैया अपना रही है उसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों और ग्रामीणों के साथ हालियापुर बेलवाई मार्ग पर पीड़ित परिवार के घर के सामने रोड जाम कर धरना देना शुरू कर दिया। धरना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए।जिस पर पूर्व प्रमुख ने और पीड़ित परिवार ने पीढ़ी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिपाही अस्वनी यादव को हटाने सहित आरोपियों के सीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने 24 घण्टे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी सहित कार्यवाही करने की बात कही इस मौके पर विपिन तिवारी, मदन तिवारी अभय सिंह प्रदीप पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे।