मंगलवार, 5 अगस्त 2025

मऊ :सावन के आखिरी सोमवार पर विविध कार्यक्रमों की धूम।||Mau:Various programs organized on the last Monday of Sawan||

शेयर करें:
मऊ :
सावन के आखिरी सोमवार पर विविध कार्यक्रमों की धूम।
दो टूक : मऊ जनपद मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के विभिन्न शिव मंदिरों पर सावन के आखिरी सोमवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। जहां स्वंयभू शिव मंदिर शमशाबाद पर रुद्रचंडी यज्ञ का आयोजन चल रहा है, वहीं याकूबपुर और शमशाबाद से जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। अन्य मंदिरों में भी पूजन-अर्चन, जलाभिषेक-रुद्राभिषेक व दर्शन हेतु तांता लगा रहा।
बता दें कि प्राचीन शिव मंदिर इटौरा चौबेपुर, भदीड़, देवलास, सैदपुर, बरहदपुर, शहीद चौराहा, नेवादा, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, क्षीरसागर शिवालय करहां, सिद्धेश्वर नाथ महादेव सद्धोपुर में जहां रुद्राभिषेक किया गया। वहीं अनेक शिव मंदिरों में अखंड रामचरित मानस पाठ का आयोजन चल रहा है।
याकूबपुर से भूपेंद्र सिंह व शिवम गिरी तथा शमशाबाद से संत बलिराम गिरी व शिवभक्त दिनेश सरोज के नेतृत्व में जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गाजे-बाजे, सजे रथ-झांकी सहित गुरादरी के पोखरे से जल लेकर वापस गयी और अपने गांव के शिवालय में जल चढ़ाया। स्वंयभू शिव मंदिर शमशाबाद में प्रयागराज से पधारे संत जगदीशाचार्य व जनार्दनाचार्य महाराज के नेतृत्व में रुद्रचंडी महायज्ञ के सातवें दिन वेदी पूजन, हवन, रुद्र-चंडी पाठ, पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, आरती सहित रामकथा का आयोजन हुआ।
इस मौके पर इंद्रदेव सिंह, हरिवंश सरोज, रणधीर चौरसिया, उमाकांत सरोज, श्याम बिहारी जायसवाल,अजय यादव, मनोज मद्धेशिया, अजय गुप्ता,दयाशंकर सिंह, हरिकेश यादव, रामनरायन गुप्ता, पप्पू कश्यप, जियालाल चौहान, अखिलेश सिंह, आकाश शर्मा, मोनू यादव सहित सैकड़ों लोग लगे रहे।